चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन है, लेकिन अन्य प्रांतों में फंसे कामगारों की घर वापसी को लेकर राज्य की सरकार संजीदा है. अन्य राज्यों और महानगरों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला भी जारी है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी डीडीयू जंक्शन
गुजरात में फंसे कामगारों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से चलकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) आ रही है. ट्रेन के शुक्रवार को शाम तक डीडीयू जंक्शन पहुंचने की संभावना है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तकरीबन 12 सौ लोग सवार हैं. ट्रेन के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने पर इन सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप कराया जाएगा और सामान्य रिपोर्ट आने के बाद इनको बसों द्वारा इनके गृह जनपद तक पहुंचाया जाएगा.
श्रमिकों के लिए चलाई जाएगी 50 से ज्यादा बसें
वहीं श्रमिकों को इनके जिलों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 50 से ज्यादा बस लगाई गईं है. जो पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के श्रमिकों को गृह जनपद ले जाकर छोड़ेगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. एक बस 25 से 26 लोगों को बैठाया जाएगा. इसके अलावा दो बस स्टाफ की होंगे.
सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है, जिसमें 12 सौ यात्री सवार हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन की 50 बस लगाई गई है. जो इन यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गृह जनपद ले जाकर छोड़ेगी.
मुकेश कुमार, एआरएम, परिवहन विभाग, चंदौली डिपो