चंदौली: डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में बुधवार को मंडल के डीडीयू जंक्शन पर मौजूदा सुविधाओं व व्यवस्था का वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रूपेश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा डीडीयू जंक्शन पर सभी वेटिंग रूम, कैटरिंग स्टॉल, फूड प्लाजा, बुकिंग, रिजर्वेशन, पार्सल, रिटायरिंग रूम, टिकट चेकिंग ऑफिस, प्लेटफार्म, पानी के नल आदि सहित सभी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया.
यात्री करें कोरोना गाइडलाइन का पालन
डीडीयू जंक्शन पर पीए सिस्टम के माध्यम से मास्क पहनने सहित कोरोना से बचाव के अन्य उपायों की लगातार उद्घोषणा करते रहने को निर्देशित किया गया. यात्रियों से भी कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करते रहने को कहा गया. डीडीयू जंक्शन के प्रवेश पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग एवं कोविड टेस्टिंग किए जाने का भी जायजा लिया गया.
इसे भी पढ़ें-कोविड रियल्टी चेक में फेल हुआ डीडीयू जंक्शन
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ को लगातार निगरानी करते हुए सभी यात्रियों द्वारा ठीक से मास्क पहनना सुनिश्चित करने तथा किसी यात्री के मास्क पहना हुआ न होने पर जुर्माना लगाने हेतु निर्देशित किया गया. डीडीयू जंक्शन पर कार्यरत सभी रेलकर्मियों को भी कार्य के दौरान सदैव ठीक से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने की हिदायत दी गई.