चंदौली: जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान कार्मियों का दूसरा प्रशिक्षण गुरुवार की शाम को संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशिक्षकों ने सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 19 कर्मी अनुपस्थित रहे. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.
विधानसभा सैयदराजा की प्रेक्षक बी सांथा, सकलडीहा के प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को प्रशिक्षण का जायजा लिया गया. अधिकारियों ने मतदान कार्मियों को मतदान प्रक्रिया व मतदान कराने से जुड़ी दिक्कतों व उनके समाधान के बारे में बताया. साथ ही किसी तरह की अप्रिय स्थिति में घबराने की बजाय धैर्य के साथ काम लेने और मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की हितायत दी. आगे उनहोंने मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने व अशांति फैलाने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए.
यह भी पढ़ें- UP Corona Update: शुक्रवार सुबह 295 मिले नए मरीज, रिकवरी रेट में सुधार
प्रशिक्षण प्रक्रिया दो पाली में की गई. प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 1:00 बजे तक व दूसरी पाली 2:00 से शाम 5:30 बजे तक चला. प्रथम पाली में 2 पीठासीन अधिकारी, 2 प्रथम मतदान अधिकारी, और 10 द्वितीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें. वहीं द्वितीय पाली में 2 पीठासीन समेत 3 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही जताते हुए की अनुपस्थित कार्मियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप