चन्दौली : अपने ऊपर हुए हमले के बाद एसडीएम कुमार हर्ष एक्शन में दिखाई दिए. उन्होंने क्षेत्र में चल रही अवैध बालू मंडी पर छापेमारी की और हाईवे से गुजर रहे बालू लदे ओवर लोडेड ट्रकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने दो दर्जन से अधिक ओवर लोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं कई ट्रक चालक अपनी गाड़ियां मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
मामला अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतो की मड़ई के पास का है. यहां तीन दिन पहले चेकिंग के दौरान बालू माफियाओं ने मुगलसराय एसडीएम कुमार हर्ष पर हमला किया था. इसके बाद इन हमलावरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसडीएम एक्शन में आ गए. उन्होंने कहा कि बालू से ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ अभियान समय-समय पर चलता रहेगा.
बताया जाता है कि चन्दौली जनपद में बालू ओवरलोडिंग के पीछे एक बहुत बड़ा सरकारी और प्राइवेट लोगों का नेटवर्क काम कर रहा है. इसमें परिवहन विभाग और वन विभाग की संलिप्तता भी कई बार उजागर हो चुकी है. इसके चलते जब एसडीएम कुमार हर्ष ने ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो उनपर हमला किया गया. वहीं एसडीएम को एक्शन में देख एआरटीओ और खनन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.