चंदौली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक (UP Assembly Election 2022) है. ऐसे में समाजवादी पार्टी जिला इकाई (Samajwadi Party District Unit) ने चुनाव से ठीक पहले संगठन को विस्तारित करते हुए 19 लोगों को पार्टी में रिक्त पदों पर नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. इस दौरान सोशल इंजीनियरिंग का खास तौर ख्याल रखा गया है. इस नई सूची में परंपरागत यादव-मुस्लिम को अपेक्षाकृत कम तरजीह देते हुए अति पिछड़े लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया है, ताकि चुनाव में इसका लाभ मिल सके.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने हाई कमान के निर्देश पर संगठन का विस्तार किया है. उन्हें रिक्त पदों पर नए पदाधिकारियों का मनोनयन कर उन्हें पार्टी के दायित्व से नवाजने का काम किया है. संगठन के गठन में सपा जिलाध्यक्ष ने जातीय संतुलन का खास ख्याल रखा है.
यादव-मुस्लिम की पार्टी कहे जाने वाली समाजवादी पार्टी में अति पिछड़ी जातियों को कमेटी में जगह देकर उनको सम्मान देने के साथ ही चुनाव में उनके सियासी अनुभव से पार्टी को सींचने की पहल की गई है. समाजवादी पार्टी में नवनियुक्त सदस्यों में लालमनी पाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें -स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा
जबकि शहीब जाफरी, सतीश मौर्या, रितेश बियार, ज्यूतबंधन विश्वकर्मा, संदीप प्रजापति, श्यामनरायन केशरी, रामआसरे पाल, महेंद्र सिंह, नंद कुमार राय, अजय मौर्या, चंद्र प्रकाश खरवार, क्षमा पाठक, दिनेश यादव, अवधेश कुमार यादव को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी है.
वहीं, नामवर प्रसाद भर, विजेंद्र बियार, मुन्ना चौहान व ब्रजदेव यादव को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया है. उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारी संगठन के जुड़े दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व आस्था के साथ निर्वहन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप