चंदौली: सपा पार्टी के राष्ट्रिव सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू को गुरुवार सुबह नजरबंद कर दिया गया. मनोज कुमार इससे पहले भी किसान आंदोलन के समर्थन की वजह से दो बार जेल जा चुके हैं. इसके अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम यादव सहित तमाम समाजवादी नेताओं को पुलिस ने उनके घर पर ही रोक दिया था. सुबह से ही फोर्स तैनात कर सपा नेताओं के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
सुबह से घर पर तैनात रही फोर्स
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू को माधोपुर स्थित आवास पर गुरुवार की सुबह ही पुलिस ने घेर दिया. सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह ने बताया कि सुबह होते ही दो थाने की फोर्स उनके घर पर तैनात कर दी गई. इसके साथ ही उन्हें घर पर ही कैद कर दिया गया. पूरे दिन कहीं भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई. यह कदम भी तब उठाया गया, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से रेल रोको आंदोलन को कोई समर्थन नहीं था.
पुलिस के बल पर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा
सपा नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुलिस के बल पर आवाम की आवाज को दबा रही है. पुलिस की लाठियों का सहारा लेते हुए विपक्ष को उसके लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. आम आवाम को अपनी आवाज बुलंद कर बहरी सरकार तक आवाज पहुंचाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर समाजवादियों के घर डेरा डालने का आदेश दिया गया.