चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान 48 विभागों के 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित थे. कार्मिकों को दूसरे दिन प्रशिक्षण में उपस्थित होने का मौका दिया गया था. लगातार गायब रहे 59 कार्मिकों पर सदर कोतवाली में एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन उन्होंने रुचि नहीं दिखाई. प्रशिक्षण प्रभारी की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में 48 विभागों के 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने का ब्योरा दिया गया था. इस पर कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की है.
अभी भी ले सकते हैं ट्रेनिंग
इस कार्रवाई के बाबत सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है. इसमें उनके विभाग के प्रशिक्षण में अनुपस्थित अफसर- कर्मचारियों की सूची संलग्न की गई है. कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी प्राप्त करने के लिए अभी भी मौका है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दिन ब्लाक मुख्यालयों पर उपस्थित होकर चुनाव ड्यूटी प्राप्त कर सकते हैं. यदि इस दिन गायब रहे वेतन वृद्धि रोकने के लिए सीधे शासन को पत्र भेजा जाएगा. साथ ही विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी होगी. प्रभारी अधिकारी अतुल कुमार ने कहा की चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्देश की अनदेखी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है.
500 से ज्यादा लापरवाह निर्वाचन कार्मिकों पर कार्रवाई, रोका गया वेतन - Chandauli news
चंदौली में पंचायत चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 48 विभागों के 500 से अधिक अधिकारियों - कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक जाएगा प्रभारी अधिकारी कार्मिक अतुल कुमार ने विभागाध्यक्षों को इसके लिए पत्र भेजा है.
चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान 48 विभागों के 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित थे. कार्मिकों को दूसरे दिन प्रशिक्षण में उपस्थित होने का मौका दिया गया था. लगातार गायब रहे 59 कार्मिकों पर सदर कोतवाली में एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन उन्होंने रुचि नहीं दिखाई. प्रशिक्षण प्रभारी की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में 48 विभागों के 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने का ब्योरा दिया गया था. इस पर कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की है.
अभी भी ले सकते हैं ट्रेनिंग
इस कार्रवाई के बाबत सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है. इसमें उनके विभाग के प्रशिक्षण में अनुपस्थित अफसर- कर्मचारियों की सूची संलग्न की गई है. कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी प्राप्त करने के लिए अभी भी मौका है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दिन ब्लाक मुख्यालयों पर उपस्थित होकर चुनाव ड्यूटी प्राप्त कर सकते हैं. यदि इस दिन गायब रहे वेतन वृद्धि रोकने के लिए सीधे शासन को पत्र भेजा जाएगा. साथ ही विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी होगी. प्रभारी अधिकारी अतुल कुमार ने कहा की चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्देश की अनदेखी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है.