चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने अपराधियों को पाबंद करना शुरू कर दिया है. सोमवार को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न गांवों के एक दर्जन हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ गुंडा एक्ट व 45 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई से हिस्ट्रीशीटरों में खलबली मची है.
पंचायत चुनाव हो शांतिपूर्ण व निष्पक्ष
पंचायत चुनाव का शंखनाद बज चुका है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन के लोग गंभीर है. शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. कोतवाली पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है. इसके अलावा एक दर्जन हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.
अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्रवाई
सीओ श्रुति गुप्ता ने बताया कि अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.