ETV Bharat / state

ओपी राजभर की सावधान रैली से पहले बवाल, कई गांवों में तनाव - चन्दौली में बवाल

चन्दौली में ओपी राजभर की सावधान रैली से पहले हुए विवाद के तीन बाद भी कई गांवों में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को जेल भेजा है.

तीन दिन बाद भी तनाव व्याप्त
तीन दिन बाद भी तनाव व्याप्त
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:40 PM IST

चन्दौली: 15 अक्टूबर को सकलडीहा में ओपी राजभर की स्वाभिमान रैली प्रस्तावित है लेकिन इससे पहले ही सकलडीहा में प्रस्तावित स्थल के पास मामूली विवाद के बाद दो गुट (यादव-राजभर) आपस मे भीड़ गए. इससे आसपास के कई गांवों में तनाव व्याप्त हो गया. मौजूदा हालात देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटना के तीन दिन बाद भी तनाव व्याप्त है. हालांकि पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

सकलडीहा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव का एक युवक एक सप्ताह पूर्व कसवढ़ गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में गया था. आरोप है कि युवक नशे की हालत में वहां पहुंचकर रिश्तेदार के साथ गांव के लोगों को गाली देने लगा. इस पर गांव के युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. तीन दिन पूर्व कसवड़ गांव के कुछ युवकों की नोनार तुलसी आश्रम पहुंचने पर पीथापुर गांव के युवकों ने पिटाई कर दी. इसके बाद कसवढ़ के युवकों ने पीथापुर के एक युवक को पीट दिया था. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

दूसरे दिन देर रात काफी संख्या में कसवड़ , नोनार , बढ़वलडीह और पीथापुर गांव के युवक व ग्रामीण आमने सामने होकर लाठी डंडे के साथ पत्थरबाजी करने लगे. चार गांवों के लोगों के आमने-सामने होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शांति व्यवस्था कायम कराई. एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने डेढ़ दर्जन नामजद सहित 45 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई में जुट गई.

वहीं, खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार को पुलिस व पीएसी बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई, साथ ही कार्रवाई तेज कर दी. इसी क्रम में दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि अशांति फैलाने वालों का बख्शा नहीं जाएगा. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि पुलिस ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है. इसे राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश होगी. क्योंकि यह घटनास्थल वहीं है जहां ओमप्रकाश राजभर की रैली होनी है.

चन्दौली: 15 अक्टूबर को सकलडीहा में ओपी राजभर की स्वाभिमान रैली प्रस्तावित है लेकिन इससे पहले ही सकलडीहा में प्रस्तावित स्थल के पास मामूली विवाद के बाद दो गुट (यादव-राजभर) आपस मे भीड़ गए. इससे आसपास के कई गांवों में तनाव व्याप्त हो गया. मौजूदा हालात देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटना के तीन दिन बाद भी तनाव व्याप्त है. हालांकि पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

सकलडीहा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव का एक युवक एक सप्ताह पूर्व कसवढ़ गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में गया था. आरोप है कि युवक नशे की हालत में वहां पहुंचकर रिश्तेदार के साथ गांव के लोगों को गाली देने लगा. इस पर गांव के युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. तीन दिन पूर्व कसवड़ गांव के कुछ युवकों की नोनार तुलसी आश्रम पहुंचने पर पीथापुर गांव के युवकों ने पिटाई कर दी. इसके बाद कसवढ़ के युवकों ने पीथापुर के एक युवक को पीट दिया था. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

दूसरे दिन देर रात काफी संख्या में कसवड़ , नोनार , बढ़वलडीह और पीथापुर गांव के युवक व ग्रामीण आमने सामने होकर लाठी डंडे के साथ पत्थरबाजी करने लगे. चार गांवों के लोगों के आमने-सामने होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शांति व्यवस्था कायम कराई. एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने डेढ़ दर्जन नामजद सहित 45 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई में जुट गई.

वहीं, खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार को पुलिस व पीएसी बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई, साथ ही कार्रवाई तेज कर दी. इसी क्रम में दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि अशांति फैलाने वालों का बख्शा नहीं जाएगा. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि पुलिस ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है. इसे राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश होगी. क्योंकि यह घटनास्थल वहीं है जहां ओमप्रकाश राजभर की रैली होनी है.

यह भी पढ़ें:चंदौली: सैयदराजा में चल रही थी चुनावी पार्टी, सपा प्रत्याशी ने जमकर काटा बवाल

यह भी पढ़ें:ओम प्रकाश बोले- अखिलेश यादव से अब मजबूती से निभाऊंगा दुश्मनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.