चन्दौली: रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देशन पर आरपीएफ ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है. बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में आरपीएफ प्रभारी निरिक्षक संजीव कुमार की टीम ने एक व्यक्ति को (बीकानेर सियालदह दुरंतो स्पेशल) के सामान्य कोच से एक चाय की केतली और जलती हुई सिगड़ी के साथ पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें-जूठी थाली में खाना परोसता है IRCTC का स्टॉल, वीडियो वायरल होने पर किया सीज
रेल अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रवि श्रीवास्तव (32) निवासी थाना कोतवाली मुगलसराय जिला चंदौली बताया. वह इलाहाबाद से डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) तक सफर कर रहा था. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को रेल अधिनियम की सुसंगत धाराओंं के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है. प्रकरण की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई है.