चंदौली: एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी लाने पर विचार किया गया. सड़क दुर्घटना में कमी के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.
सड़क दुर्घटना में आई कमी
जिले में जनवरी से लेकर नवम्बर तक वर्ष 2019 में कुल 215 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. वर्ष 2020 में कुल 143 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में 33.48 प्रतिशत की कमी आई है. वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटना में कुल 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जबकि वर्ष 2020 में कुल 101 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. एडीएम ने चन्दौली जिला न्यायालय से लेकर जिला अस्पताल तक सर्विस लेन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश यातायात प्रभारी को दिया.
तय स्थानों पर रहती है एम्बुलेंस
स्वास्थ्य विभाग के अफसर ने बताया कि जिले में बगहीं सैयदराजा, चहनियां चैराहा, अमरा तिराहा, अमदहा नौगढ़, गंजी प्रसाद तिराहा, जिला अस्पताल, चकिया, डेढ़ावल चौकी और गांधी तिराहे पर 24 घण्टे एम्बुलेंस की सुविधा रहती है.
2020 में 521 लाख का शमन
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्रवाई के सम्बन्ध में अप्रैल 2019 से नवम्बर 2019 तक कुल 6 हजार118 वाहनों का चालान किया गया. इससे 395.52 लाख रुपये का शमन शुल्क प्राप्त हुआ. इसी अवधि में वर्ष 2020 में कुल 5 हजार 191 वाहनों का चालान किया गया और कुल 521.44 लाख रुपये का शमन शुल्क प्राप्त किया गया.
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देशित किया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध नियमित कार्रवाई करें. इसके साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाए जाए. बैठक में एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, एआरटीओ प्रशासन डॉ. दिलीप कुमार गुप्त, डॉ. विनोद कुमार राय, डॉ. डीपी सिंह, राजेश्वर कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, एचएस मिश्रा, शिवचन्द, राजेश कुमार सिंह, लोकमान खान आदि उपस्थित रहे.
बिन हेलमेट वालों सावधान, नहीं तो हो जाएगा चालान - ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई
चंदौली जिले के सड़क हादसों पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि सड़क दुर्घटना में 33.48 प्रतिशत की कमी आई है. एडीएम न्यायिक ने हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही.
चंदौली: एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी लाने पर विचार किया गया. सड़क दुर्घटना में कमी के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.
सड़क दुर्घटना में आई कमी
जिले में जनवरी से लेकर नवम्बर तक वर्ष 2019 में कुल 215 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. वर्ष 2020 में कुल 143 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में 33.48 प्रतिशत की कमी आई है. वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटना में कुल 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जबकि वर्ष 2020 में कुल 101 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. एडीएम ने चन्दौली जिला न्यायालय से लेकर जिला अस्पताल तक सर्विस लेन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश यातायात प्रभारी को दिया.
तय स्थानों पर रहती है एम्बुलेंस
स्वास्थ्य विभाग के अफसर ने बताया कि जिले में बगहीं सैयदराजा, चहनियां चैराहा, अमरा तिराहा, अमदहा नौगढ़, गंजी प्रसाद तिराहा, जिला अस्पताल, चकिया, डेढ़ावल चौकी और गांधी तिराहे पर 24 घण्टे एम्बुलेंस की सुविधा रहती है.
2020 में 521 लाख का शमन
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्रवाई के सम्बन्ध में अप्रैल 2019 से नवम्बर 2019 तक कुल 6 हजार118 वाहनों का चालान किया गया. इससे 395.52 लाख रुपये का शमन शुल्क प्राप्त हुआ. इसी अवधि में वर्ष 2020 में कुल 5 हजार 191 वाहनों का चालान किया गया और कुल 521.44 लाख रुपये का शमन शुल्क प्राप्त किया गया.
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देशित किया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध नियमित कार्रवाई करें. इसके साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाए जाए. बैठक में एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, एआरटीओ प्रशासन डॉ. दिलीप कुमार गुप्त, डॉ. विनोद कुमार राय, डॉ. डीपी सिंह, राजेश्वर कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, एचएस मिश्रा, शिवचन्द, राजेश कुमार सिंह, लोकमान खान आदि उपस्थित रहे.