ETV Bharat / state

चंदौली में दारोगा की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, कॉन्स्टेबल का पैर टूटा - चंदौली में रोड एक्सीडेंट

चंदौली में अटल सेतु ब्रिज के पास नशे में धुत मैजिक चालक ने बाइको सवार को टक्कर मार दी (road accident in chandauli) जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए.

etv bharat
road accident in chandauli
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:43 AM IST

चंदौलीः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित अटल सेतु ब्रिज पर गुरुवार की देर शाम एक सड़क हादसा हो गया (road accident in chandauli). यहां तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने पुलिस की बाइक समेत दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में पुलिसकर्मी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालात स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, बलुवा गांव निवासी मैजिक चालक संतोष कुमार मैजिक वाहन लेकर अपने ससुराल फुटिया ग्राम जा रहा था. वह शराब के नशे में धुत था. इस बीच मैजिक चालक ने नगर स्थित अटल सेतु ब्रिज पर चैनपुरवा गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद बैक करते हुए अनियंत्रित मैजिक पीछे चल रहे एसआई मंजेश शंकर द्विवेदी की मोटरसाइकिल से भी भिड़ गया. इससे एसआई लड़खड़ाकर गिर गए. इस दौरान एसआई के बाइक पर पीछे बैठे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल आशीष कुमार भी गिर गया और उसका पैर टूट गया. हालांकि, दरोगा मंजेश शंकर को हल्की चोट आई. लेकिन, दूसरा बाइक सवार लक्ष्मीकांत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल के स्क्रीन गार्ड के पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को मारी गोली

दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद सदर कोतवाल संतोष सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मैजिक वाहन समेत चालक को कोतवाली ले आए. हादसे में घायल लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कर रहे ईएमओ डा. संजय कुमार ने बताया कि लक्ष्मीकांत को कमर में चोट आई है. कांस्टेबल आशीष कुमार की दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है. जबकि, पुलिसकर्मी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कक्षा छह के छात्र की शिक्षक ने की पिटाई, लहूलुहान

चंदौलीः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित अटल सेतु ब्रिज पर गुरुवार की देर शाम एक सड़क हादसा हो गया (road accident in chandauli). यहां तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने पुलिस की बाइक समेत दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में पुलिसकर्मी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालात स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, बलुवा गांव निवासी मैजिक चालक संतोष कुमार मैजिक वाहन लेकर अपने ससुराल फुटिया ग्राम जा रहा था. वह शराब के नशे में धुत था. इस बीच मैजिक चालक ने नगर स्थित अटल सेतु ब्रिज पर चैनपुरवा गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद बैक करते हुए अनियंत्रित मैजिक पीछे चल रहे एसआई मंजेश शंकर द्विवेदी की मोटरसाइकिल से भी भिड़ गया. इससे एसआई लड़खड़ाकर गिर गए. इस दौरान एसआई के बाइक पर पीछे बैठे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल आशीष कुमार भी गिर गया और उसका पैर टूट गया. हालांकि, दरोगा मंजेश शंकर को हल्की चोट आई. लेकिन, दूसरा बाइक सवार लक्ष्मीकांत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल के स्क्रीन गार्ड के पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को मारी गोली

दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद सदर कोतवाल संतोष सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मैजिक वाहन समेत चालक को कोतवाली ले आए. हादसे में घायल लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कर रहे ईएमओ डा. संजय कुमार ने बताया कि लक्ष्मीकांत को कमर में चोट आई है. कांस्टेबल आशीष कुमार की दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है. जबकि, पुलिसकर्मी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कक्षा छह के छात्र की शिक्षक ने की पिटाई, लहूलुहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.