चन्दौली: राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पर स्वकर समाप्त करने की मांगों को लेकर कोरोना महामारी व धारा 144 को देखते हुए अकेले धरना पर बैठ गए. इस दौरान जिला अध्यक्ष समर नाथ यादव व विधानसभा अध्यक्ष सतीश प्रसाद यादव द्वारा नगर अध्यक्ष को माल्यार्पण किया गया.
स्वकर वसूली को लेकर धरना
इस पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि जब तक स्वकर समाप्त नहीं होगा, तब तक हमारा आंदोलन विभिन्न तरीकों से जारी रहेगा. बताया कि यह टेक्स महानगरों का है. स्वकर लग जाने से नगरवासियों पर भारी बोझ पड़ रहा है. भवन व परती भूमि पर गृह कर के स्थान पर यह नया स्वकर लगा दिया गया व वसूली भी 2015 से अवैध रूप से किया जा रहा है. भले ही पुराना टैक्स 2021 तक क्यों न जमा किए हो उसे घटाकर कई हजारों व लाखों में लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-चन्दौली: पितरों की पूजा के लिए बने घाट पर दबंगों का कब्जा
नगर अध्यक्ष ने बताया कि यह टैक्स प्रतिमाह व प्रति वर्ग फुट के हिसाब से लिया जा रहा है. वहीं जिला अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि हर वार्ड में घर-घर जाकर अलक जगाने का कार्य किया जाएगा. कहा कि आने वाले दिनों में लोगों पर इतना टैक्स लग जाएगा कि आप दे नहीं पाएंगे और आपका भवन नीलाम हो जाएगा. जैसा कि महानगरों में नीलाम व सील हो रहा है.