चंदौली: उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के आह्वान पर 5 अप्रैल को प्रदेश व्यापी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में जिले के सभी उचित दर विक्रेता विभिन्न मांगों को लेकर अपनी दुकान बंद कर हड़ताल पर जा रहे है. इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने दी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी को पत्रक देकर अवगत कराया गया है.
पढ़ें: लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बना शोपीश
राशन विक्रेताओं की मांगें
- तीस हजार रुपये मानदेय की मांग या प्रति क्विवंटल 300 रुपये कमीशन की मांग.
- एपीएल, बीपीएल अन्त्योदय और एमडीएम का 2001 से 2013 तक का बकाया भाड़ा कोटेदारों को देने की मांग.
- सभी कोटेदारों को निशुल्क 10 दस लाख तक का बीमा.
- ई-पॉश मशीन के सर्वर की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए.
- ई-पॉश मशीन के रिचार्ज संबंधी समस्या को सुलझाया जाए.
- कार्डधारक पोर्टबिलिटी सिस्टम में पारदर्शिता लाई जाए, ताकि पता लग सके कि कार्डधारक ने किस कोटेदार से राशन लिया है.
- ई-पॉश मशीन में टोटल कार्डधारकों की सूची और यूनिट में पारदर्शिता लाई जाए.
- आंशिक खरीद लाभार्थी सूची को प्रदर्शिता किया जाए, जिससे पता चल सके कि किसने राशन लिया है और किसने नहीं लिया.