चंदौली: धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गांव में रमदेई उर्फ रमा देवी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गई है. इस ग्राम सभा के प्रतिनिधित्व के लिए कुल 5 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें से रविवार को नाम वापसी के दिन कुल 4 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए. जिससे इनका निर्विरोध प्रधान बनना तय है. मतगणना के बाद आरओ द्वारा संबंधित प्रत्याशी को निर्विरोध जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:मुलायम का छलका दर्द, कहा- सपा से दूर करने की हो रही साजिश
पहली निर्विरोध प्रत्याशी होंगी रमा देवी
इस दौरान निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी रमा देवी को लोगों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. वहीं इस जनसमर्थन के लिए गांव की जनता का आभार जताया. रमा देवी जिले के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ विनोद बिंद की मां हैं. खास बात यह है कि रमा देवी जिले की एकमात्र प्रधान प्रत्याशी है, जो निर्विरोध निर्वाचित होंगी. यहीं नहीं 6 हजार से ज्यादा की आबादी वाले इस गांव में ऐसा पहली बार हुआ है. जब कोई निर्विरोध प्रधान चुना गया हो.