ETV Bharat / state

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी एक्सप्रेस, रेलवे ट्रैक पर पड़े लोहे के गार्टर से टकराई

चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन को पार करके बिहार जा रही दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस-12302 के इंजन में लोहे का गार्टर फंसने से ट्रेन को रोकना पड़ा. गनीमत रही कि चालक ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया.

etv bharat
राजधानी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:53 PM IST

चंदौलीः नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस-12302 मंगलवार रात दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. चालक की सूझबूझ ने राजधानी को क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया. चालक समय पर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाता, तो ट्रेन पलट सकती थी. हादसे के बाद राजधानी डाउन रेलवे ट्रैक(down railway track) पर रात्रि 02ः15 से 02ः28 बजे तक खड़ी रही. मौके पर पहुंचे डीडीयू जंक्शन(DDU Junction) के साथ ही चंदौली स्टेशन पर तैनात रेल कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन का मुआयना किया. इसके बाद राजधानी गंतव्य के लिए रवाना हुई.

बताया जा रहा है कि 02ः10 बजे के आसपास नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन(Chandauli Majhwar Railway Station) को पार कर बिहार की ओर आगे बढ़ी. जैसे ही ट्रेन लीलापुर गांव के समीप पहुंची रेलवे ट्रैक पर कुछ लोग लोहे का गार्टर लेकर पार करते हुए नजर आए. राजधानी ट्रेन को आता देख ग्रामीण गार्टर को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकले. राजधानी एक्सप्रेस(Rajdhani Express) के चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इसके बाद भी राजधानी का इंजन लोहे के गार्टर को करीब एक किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया.

पढ़ेंः देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस हुई करोड़ों की कर्जदार, जानिए कितना लग रहा चार्ज

चालक की सूचना पर तत्काल चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल अधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ के साथ जीआरपी पहुंच गई और थोड़ी ही देर में डीडीयू जंक्शन से भी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी. रेल कर्मियों ने राजधानी के इंजन में फंसे लोहे के गार्टर को बाहर निकाला. इसके बाद तकनीकी टीम ने इंजन व राजधानी की बोगियों का मुआयना किया, तब जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान राजधानी करीब 20 मिनट तक डाउन रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही.

डीडीयू रेल मंडल के पीआरओ व डीओएम धीरज कुमार ने बताया कि बीती रात टैक पर किसी ने गार्टर रख दिया, जिससे ट्रेन टकरा गई थी. हालांकि किसी तरह की अनसेफ स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. जांच पड़ताल के बाद सकुशल ट्रेन को रवाना किया गया.

पढ़ेंः टोटका या कुछ और...बच्चे की बीमारी ठीक करने के लिए ट्रेन के सामने खड़ा हुआ पिता

चंदौलीः नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस-12302 मंगलवार रात दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. चालक की सूझबूझ ने राजधानी को क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया. चालक समय पर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाता, तो ट्रेन पलट सकती थी. हादसे के बाद राजधानी डाउन रेलवे ट्रैक(down railway track) पर रात्रि 02ः15 से 02ः28 बजे तक खड़ी रही. मौके पर पहुंचे डीडीयू जंक्शन(DDU Junction) के साथ ही चंदौली स्टेशन पर तैनात रेल कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन का मुआयना किया. इसके बाद राजधानी गंतव्य के लिए रवाना हुई.

बताया जा रहा है कि 02ः10 बजे के आसपास नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन(Chandauli Majhwar Railway Station) को पार कर बिहार की ओर आगे बढ़ी. जैसे ही ट्रेन लीलापुर गांव के समीप पहुंची रेलवे ट्रैक पर कुछ लोग लोहे का गार्टर लेकर पार करते हुए नजर आए. राजधानी ट्रेन को आता देख ग्रामीण गार्टर को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकले. राजधानी एक्सप्रेस(Rajdhani Express) के चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इसके बाद भी राजधानी का इंजन लोहे के गार्टर को करीब एक किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया.

पढ़ेंः देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस हुई करोड़ों की कर्जदार, जानिए कितना लग रहा चार्ज

चालक की सूचना पर तत्काल चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल अधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ के साथ जीआरपी पहुंच गई और थोड़ी ही देर में डीडीयू जंक्शन से भी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी. रेल कर्मियों ने राजधानी के इंजन में फंसे लोहे के गार्टर को बाहर निकाला. इसके बाद तकनीकी टीम ने इंजन व राजधानी की बोगियों का मुआयना किया, तब जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान राजधानी करीब 20 मिनट तक डाउन रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही.

डीडीयू रेल मंडल के पीआरओ व डीओएम धीरज कुमार ने बताया कि बीती रात टैक पर किसी ने गार्टर रख दिया, जिससे ट्रेन टकरा गई थी. हालांकि किसी तरह की अनसेफ स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. जांच पड़ताल के बाद सकुशल ट्रेन को रवाना किया गया.

पढ़ेंः टोटका या कुछ और...बच्चे की बीमारी ठीक करने के लिए ट्रेन के सामने खड़ा हुआ पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.