चंदौली: 30 मई 1826 के दिन हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड' प्रकाशित हुआ था. इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने वर्ष 1826 में इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे. इस दिवस पर हर कोई अपने अपने तरीके हिंदी दिवस की बधाई दे रहा है. इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में तैनात वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए एक कविता की रचना की है..
"कलम के सिपाहियों
कलम को धार दो
लोकतंत्र के प्रहरी हो
लोक को प्यार दो
है उम्मीद तुम्हीं से
लहू लुहान वतन को
चाहे तो मार दो
या उबार दो
वक़्त है बहुत कठिन
आदमी पांव से
राजा अक्ल से
पैदल है हो चला
अंधेरा है बहुत घना
सूर्य अस्त है हो चला
लेखनी से ही आस है
प्रकाश को विस्तार दो
हे ! कलम के सिपाहियों
कलम को तुम धार दो"
इसे भी पढ़ें-चंदौली: ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत