ETV Bharat / state

यूपी में कोहरे के चलते कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त - ट्रेनें निरस्त

उत्तर भारत में बढ़ते ठंड के कारण रेलवे ने कई ट्रेने रद्द (trains canceled due to fog) कर दी है. वहीं, कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया है.

Etv Bharat
ट्रेन
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:07 PM IST

चंदौली: उत्तर भारत में बढ़ रही ठंड का असर रेल परिचालन पर देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई है. जबकि कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. इन ट्रेनों का परिचालन 1 दिसम्बर से लेकर 28 फरवरी तक लागू रहेगा. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक पूर्णतया रद्द की गई ट्रेनें

  1. गाड़ी सं. 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस
  2. गाड़ी सं. 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस
  3. गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस
  4. गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
  5. गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस
  6. गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस
  7. गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस
  8. गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस

अन्य रद्द की गईं ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई- (झांसी)-कोलकाता एक्स. 2 दिसम्बर से 24.फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 4दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्स. 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्स. 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partially cancelled trains)

  • गाड़ी सं. 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस -1 दिसम्बर से 27 फरवरी तक जलंधर सिटी और अमृतसर के बीच
  • गाड़ी सं. 12177/78 हावड़ा-मथुरा जं.एक्सप्रेस- 2 दिसम्बर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच
  • गाड़ी सं. 12319/20 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस- 7 दिसम्बर से 22 फरवरी तक मथुरा जं. और आगरा कैंट के बीच

परिचालन के दिनों में कमी कर चलाईं जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains)

  • दिसम्बर से 28 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा
  • गाड़ी सं. 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस- प्रत्येक गुरूवार को रद्द
  • गाड़ी सं. 13257/58 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस- प्रत्येक गुरूवार को रद्द
  • गाड़ी सं. 11123/24 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस- प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द

यह भी पढ़ें: रेलवे ने बढ़ाए पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट, दरभंगा–अजमेर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे

चंदौली: उत्तर भारत में बढ़ रही ठंड का असर रेल परिचालन पर देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई है. जबकि कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. इन ट्रेनों का परिचालन 1 दिसम्बर से लेकर 28 फरवरी तक लागू रहेगा. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक पूर्णतया रद्द की गई ट्रेनें

  1. गाड़ी सं. 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस
  2. गाड़ी सं. 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस
  3. गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस
  4. गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
  5. गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस
  6. गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस
  7. गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस
  8. गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस

अन्य रद्द की गईं ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई- (झांसी)-कोलकाता एक्स. 2 दिसम्बर से 24.फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 4दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्स. 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्स. 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partially cancelled trains)

  • गाड़ी सं. 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस -1 दिसम्बर से 27 फरवरी तक जलंधर सिटी और अमृतसर के बीच
  • गाड़ी सं. 12177/78 हावड़ा-मथुरा जं.एक्सप्रेस- 2 दिसम्बर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच
  • गाड़ी सं. 12319/20 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस- 7 दिसम्बर से 22 फरवरी तक मथुरा जं. और आगरा कैंट के बीच

परिचालन के दिनों में कमी कर चलाईं जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains)

  • दिसम्बर से 28 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा
  • गाड़ी सं. 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस- प्रत्येक गुरूवार को रद्द
  • गाड़ी सं. 13257/58 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस- प्रत्येक गुरूवार को रद्द
  • गाड़ी सं. 11123/24 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस- प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द

यह भी पढ़ें: रेलवे ने बढ़ाए पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट, दरभंगा–अजमेर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.