चन्दौली: देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए देश के अन्य शहरों में रह रहे लोग तेजी से अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में पिछली बार से सबक लेते हुए रेलवे ने राज्य सरकार की मदद से इसके लिए पूरी तैयारी की है, ताकि किसी भी यात्री को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें:घबराने की जरूरत नहीं, ट्रेनें बंद या कम करने की कोई योजना नहीं : रेलवे
जीएम ने क्या कहा ?
जीएम ने कहा, राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करके सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. संक्रमण की रोकथाम के लिए हरसंभव उपाए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट में मदद मिल रही है. जीएम ने विभिन्न शहरों से पूर्वांचल के साथ बिहार और झारखंड के कामगारों को लौटने की बात पर कहा कि रेलवे के पास पर्याप्त ट्रेनें हैं. पहले से लगभग 180 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
'स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन'
यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चलाई जा रही ट्रेनों के अलावा मुंबई से 17 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें से 14 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों तक आएंगी. 3 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए यहां से गुजरेंगी. इसके अलावा मुंबई से विभिन्न स्टेशनों के लिए और 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.