चंदौली: एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल का सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी अब रेलवे उठाने जा रही है. दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को दीनदयाल स्मृति स्थल पहुंचे. यहां स्मृति स्थल का भ्रमण किया और उनकी आदमकद प्रतिमा को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.
सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी उठाएगा रेलवे
16 फरवरी को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्मृति स्थल को लोकार्पित कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया था. अभी इस स्मृति स्थल के प्रथम फेज का काम हुआ है. जबकि 40 करोड़ की लागत का द्वितीय फेज का कार्य अभी प्रस्तावित है. इस दौरान स्मृति स्थल के अनावरण के बाद पहली बार यहां पहुंचे रेल मंत्री ने स्मृति स्थल के सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी ली है. रेल मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों को उद्यान विभाग के साथ मिलकर एक प्रस्ताव बना कर भेजने के लिए निर्देशित किया है.
पंडित दीनदयाल जी का यह स्मृति स्थल देश का राष्ट्रीय प्रतीक बन गया है. रेल मंत्री के आदेश के बाद रेलवे भी स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.
-पंकज सक्सेना, डीआरएम, डीडीयू