चंदौली : मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग दुर्घटना का सबब बनते जा रहे है. दीनदयाल नगर-दानापुर रेल खंड के कुचमन स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मानव रहित क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने एक बाइक सवार आ गया. खुद को ट्रेन की चपेट में आता देख युवक पटरी पर बाइक छोड़ भाग गया. ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए, लेकिन बाइक सवार सकुशल बच गया. ऐसे में ट्रेन के डिरेल होने की संभावना जताई जा रही थी.
कुचमन स्टेशन के पास हुई घटना
रविवार शाम को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के ईस्ट आउटर केबिन और कुचमन के बीच पोल संख्या 746/21 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से 05955 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल गुजर रही थी. तभी अचानक एक बाइक सवार रेल ट्रैक पार करने लगा. लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के चलते ट्रेन नजदीक पहुंच गई, जिससे घबराकर युवक बाइक ट्रैक पर ही छोड़ कूदकर भाग गया. हालांकि इस दौरान ट्रेन ड्राइवर की नजर बाइक सवार पर पड़ गई. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन की गति को कंट्रोल करने का प्रयास किया, लेकिन बावजूद इसके ट्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक का पहिया ट्रेन के चक्के के नीचे आ गया. गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेन डिरेल नहीं हुई. यदि ट्रेन डिलेर होती तो इससे कोई न कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
दुर्घटना के बाद रेल रूट रहा बाधित
इस दुर्घटना की सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई. जिससे रेल महकमें में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी के टीम ने लोगों की मदद से रेल ट्रैक से बाइक के टुकड़े को हटाया, जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई. लेकिन इस दौरान काफी देर तक रेल रुट बाधित रहा.
ईस्ट आउटर और कुचमन स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर 05955 ब्रह्मपुत्र मेल ट्रैक पर बाइक आ जाने के कारण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार बाल-बाल बच गया. लेकिन बाइक के परखच्चे उड़ गए. जिसके चलते कुछ समय रेल परिचालन बाधित रहा.
-संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ