चंदौलीः वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने बुधवार को आरएल खाद्य मसाले के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. दस घंटे से अधिक समय तक एसआईबी की टीम आरएल खाद्य मसाले की कंपनी में छापेमारी की. इस दौरान मसालों के रॉ मैटेरियल की खरीद में लगने वाली जीएसटी और पैकिंग के बाद मसालों की बिक्री पर लगी जीएसटी के खेल को पकड़ने में टीम लगी रही.
![chandauli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-02-raid-image-up10097_23122020213207_2312f_1608739327_678.jpg)
तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
दअरसल, वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम के एडिशनल कमिश्नर मिथिलेस कुमार शुक्ला ने नेतृत्व टीम ने बुधवार को 11 बजे भोजपुर स्थित खाद्य मसाले की फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान वाणिज्य विभाग की दो टीमों ने डांडी और वाराणसी के विशेश्वरगंज स्थित ठिकानों पर धावा बोला. वाणिज्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान तीनों ठिकानों को पूरी तरह से सील कर दिया. साथ ही सभी के आवागमन पर पाबंदी लगा दी.
छापेमारी से अन्य प्रतिष्ठानों में हड़कंप
वाणिज्य विभाग की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हडकंप मच गया. इस दौरान अन्य कई बड़े प्रतिष्ठान स्वामी भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर वहां से निकल गए. टीम ने मसालों के रॉ मैटेरियल की खरीद और तैयार मसाले की बिक्री पर जीएसटी के हिसाब से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला. इस दौरान टीम को कई अनियमितताएं भी मिली.
बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की आशंका
विभागीय सूत्रों के अनुुसार मसाला बनाने वाली कंपनी की ओर से अब तक कैश में कोई भी टैक्स नहीं जमा किया गया था. टीम की जांच की धूरी इसी के इर्द-गिर्द रही. इसके तहत कंपनी की ओर से रॉ मैटेरियल की खरीद और तैयार मसाले की बिक्री से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला गया. सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का खुलासा हो सकता है.