चन्दौली: ग्रीन जोन में शामिल चन्दौली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू हो गई है. जनपद की सीमा के भीतर जिला प्रशासन की ओर से बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. बुधवार को सैयदराजा और चकिया जाने के लिए दो बसें पीडीडीयू नगर स्थित रोडवेज पर खड़ी रहीं.
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देशभर के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. चन्दौली ग्रीन जोन में शामिल है. जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरूआत हो गई है. सीट की आंधी संख्या के बराबर सवारी ले जाने की छूट है. चन्दौली में जिलाधिकारी ने सशर्त दुकानों को खोलने की भी छूट दी है.
बस में 25 सवारियों को बैठने की अनुमति
बुधवार को सैयदराजा और चकिया जाने के लिए दो बसें काशी डिपो से पीडीडीयू नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह सात बजे पहुंचीं. चकिया जाने वाले बस के चालक ने बताया कि बसों में 60 सवारी बैठने की क्षमता है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सिर्फ 25 सवारी ही बैठाई जाएंगी.