ETV Bharat / state

चंदौलीः दीनदयाल नगर में जलजमाव की समस्या, सभाषद प्रतिनिधि को बनाया बंधक - चंदौली में जलजमाव की समस्या पर प्रदर्शन

चंदौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय नगर में जलजमाव की समस्या से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि वीरू रावत को बंधक बना लिया और चेयरमैन को बुलाने की मांग करने लगे.

etv bharat
प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:03 PM IST

चन्दौलीः हाल ही में जारी स्वच्छता रैंकिंग में भले ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की रैंकिंग में सुधार हुआ हो, लेकिन यहां के वार्डों का हाल नहीं सुधरा. नगर के वार्ड नंबर एक चतुर्भुजपुर में चौहान बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर जलभराव है, जिससे नाराज लोगों ने शनिवार की सुबह सभासद प्रतिनिधि वीरू रावत को बंधक बना लिया. वार्डवासी चेयरमैन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. बाद में लोगों को समझाने-बुझाने और मार्ग की मरम्मत का आश्वासन देने के बाद मुक्त किया.

क्षेत्रवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में यहां नारकीय जीवन हो जाता है. नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है. बार-बार शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं किया गया, जिसके बाद लोग बाजार का मुख्य मार्ग जाम कर दिए. इसके बाद मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और चेयरमैन को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. बाद में वरिष्ठजनों के समझाने पर छोड़ दिया.

इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई और सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो सोमवार को एक बार फिर से आंदोलन किया जाएगा. बंधक बनाने वालों में विकास यादव, चक्रधारी प्रजापति, संदीप बरनवाल, अजय चौहान, सूरज गुप्ता, सोनू साहनी, रोहित यादव, अंकित गुप्ता, सुनील यादव, राहुल, रोहित गुप्ता, प्रेमशंकर गुप्ता रहे.

वहीं इस सबंध में सभासद रीना देवी ने बताया कि काली महाल का पानी आने से और मार्ग की मरम्मत न होने से जल भराव हो रहा है. इसके लिए कई बार धन की मांग की गई है, लेकिन राजनीतिक कारण से धन नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले भी इसी मांग के समर्थन में वार्ड के लोगों ने वीरू रावत को रस्सियों से बांध दिया था.

चन्दौलीः हाल ही में जारी स्वच्छता रैंकिंग में भले ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की रैंकिंग में सुधार हुआ हो, लेकिन यहां के वार्डों का हाल नहीं सुधरा. नगर के वार्ड नंबर एक चतुर्भुजपुर में चौहान बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर जलभराव है, जिससे नाराज लोगों ने शनिवार की सुबह सभासद प्रतिनिधि वीरू रावत को बंधक बना लिया. वार्डवासी चेयरमैन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. बाद में लोगों को समझाने-बुझाने और मार्ग की मरम्मत का आश्वासन देने के बाद मुक्त किया.

क्षेत्रवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में यहां नारकीय जीवन हो जाता है. नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है. बार-बार शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं किया गया, जिसके बाद लोग बाजार का मुख्य मार्ग जाम कर दिए. इसके बाद मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और चेयरमैन को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. बाद में वरिष्ठजनों के समझाने पर छोड़ दिया.

इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई और सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो सोमवार को एक बार फिर से आंदोलन किया जाएगा. बंधक बनाने वालों में विकास यादव, चक्रधारी प्रजापति, संदीप बरनवाल, अजय चौहान, सूरज गुप्ता, सोनू साहनी, रोहित यादव, अंकित गुप्ता, सुनील यादव, राहुल, रोहित गुप्ता, प्रेमशंकर गुप्ता रहे.

वहीं इस सबंध में सभासद रीना देवी ने बताया कि काली महाल का पानी आने से और मार्ग की मरम्मत न होने से जल भराव हो रहा है. इसके लिए कई बार धन की मांग की गई है, लेकिन राजनीतिक कारण से धन नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले भी इसी मांग के समर्थन में वार्ड के लोगों ने वीरू रावत को रस्सियों से बांध दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.