ETV Bharat / state

चन्दौली में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है. पुलिस शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए अतिसंवेदशील बूथों की पड़ताल कर रही है.

चुनाव की तैयारियां तेज
चुनाव की तैयारियां तेज

चंदौली: जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जनपद में 9424 मतदानकर्मियों को पंचायत चुनाव में तैनात किया जाएगा. इनमें से 20 फीसद कर्मचारियों को रिजर्व कोटे में रखा जाएगा. मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. आयोग ने एक साथ सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. प्रशिक्षण मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में सात दिनों तक चलेगा. जिला विकास अधिकारी और प्रशिक्षण प्रभारी कर्मचारियों को चुनाव की बारीकियां सिखाएंगे

कार्मिकों का किया गया रेंडमाइजेशन

चार चरणों में पूरे प्रदेश में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. निर्वाचन विभाग मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और प्रशिक्षण की तैयारी में जुट गया है. जिले में पंचायत चुनाव कराने के लिए 9424 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. एक साथ सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी इसकी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. जल्द ही कर्मचारियों के डाटा का रेंडमाइजेशन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: भाजपा मजबूती से लड़ेगी पंचायत चुनाव: अनिल राजभर

102 सेक्टर व 12 जोनल मजिस्ट्रेट का हुआ प्रशिक्षण

आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव के लिए जिले में नियुक्त 102 सेक्टर और 12 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आरओ और एआरओ को भी नियुक्ति आदेश उपलब्ध कराने के साथ ही ट्रेनिग दी जा चुकी है. मजिस्ट्रेट ने एक बार बूथों का भ्रमण भी कर लिया है. पुलिस विभाग की टीम संवेदनशील व अतिसंवेदशील बूथों की पड़ताल कर रही है.

चंदौली: जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जनपद में 9424 मतदानकर्मियों को पंचायत चुनाव में तैनात किया जाएगा. इनमें से 20 फीसद कर्मचारियों को रिजर्व कोटे में रखा जाएगा. मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. आयोग ने एक साथ सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. प्रशिक्षण मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में सात दिनों तक चलेगा. जिला विकास अधिकारी और प्रशिक्षण प्रभारी कर्मचारियों को चुनाव की बारीकियां सिखाएंगे

कार्मिकों का किया गया रेंडमाइजेशन

चार चरणों में पूरे प्रदेश में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. निर्वाचन विभाग मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और प्रशिक्षण की तैयारी में जुट गया है. जिले में पंचायत चुनाव कराने के लिए 9424 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. एक साथ सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी इसकी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. जल्द ही कर्मचारियों के डाटा का रेंडमाइजेशन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: भाजपा मजबूती से लड़ेगी पंचायत चुनाव: अनिल राजभर

102 सेक्टर व 12 जोनल मजिस्ट्रेट का हुआ प्रशिक्षण

आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव के लिए जिले में नियुक्त 102 सेक्टर और 12 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आरओ और एआरओ को भी नियुक्ति आदेश उपलब्ध कराने के साथ ही ट्रेनिग दी जा चुकी है. मजिस्ट्रेट ने एक बार बूथों का भ्रमण भी कर लिया है. पुलिस विभाग की टीम संवेदनशील व अतिसंवेदशील बूथों की पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.