चंदौली: बीते दिनों चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर डैम में मिर्जापुर निवासी राजेन्द्र पाल की लाश मिली थी. उसकी हत्या की गई थी. कोतवाली पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है कि मृतक के छोटे साले ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर जीजा को मौत के घाट उतारा था. पुलिस की गिरफ्त में आये साले के दोस्त बलवंत ने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिये. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. हालांकि घटना का मुख्य अभियुक्त राजकुमार अभी फरार है.
शराब पीकर डूबने से हुई थी मौत
एडिशनल एसपी (ऑपरेशन) अनिल कुमार ने बताया 18 दिसम्बर को डैम में मिली अज्ञात लाश की पहचान मृतक राजेन्द्र पाल निवासी सेमरा जमालपुर, मिर्जापुर के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने के अलावा अत्यधिक शराब पीने की बात आई. पुलिस ने जब गहराई से मामले की तफ्तीश की तो जो निकलकर आया वह बेहद चौंकाने वाला था.
साले की पत्नी से थे अवैध संबंध
मृतक राजेन्द्र का तीन वर्षों से अपने बड़े साले दिनेश की पत्नी विमला के साथ प्रेम संबंध था. इसको लेकर ससुरालीजन में काफी रोष था. वहीं जीजा के साथ अपनी भाभी के अवैध संबंधों को लेकर छोटा साला राजकुमार भी काफी दुखी रहता था.
जीजा का भाभी से अवैध संबंध लगा नागवार
पिछले दिनों 17 दिसंबर को विमला ने राजेन्द्र को मिलने के लिए बुलाया था, जो छोटे साले को नागवार गुजरा. मिलने के बाद राजेन्द्र जब वापस जा रहा था तो मुजफ्फरपुर तिराहे के पास अपने दोस्त बलवंत साहनी के साथ पहले ही इंतजार कर रहे उसके छोटे साले राजकुमार ने राजेन्द्र को रोक लिया और मुर्गे की पार्टी की बात कही.
पहले पिलाई शराब फिर फेंक दिया डैम में
लेकिन साले की मंशा से अनजान जीजा ने पार्टी में शामिल होने की बात स्वीकार ली. इसके बाद सभी मुजफ्फरपुर डैम पर ही मुर्गा शराब की पार्टी हुई. इस दौरान राजकुमार और बलवंत ने शातिराना तरीके से राजेन्द्र को खूब शराब पिला दी. इससे वह चलने-फिरने की स्थिति में नहीं रहा. इसके बाद दोनों ने राजेन्द्र को डैम में धक्का दे दिया और जीजा की बाइक लेकर मौके से फरार हो गये.
साले के दोस्त की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
सीओ प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में विवेचना कर रहे कोतवाल रहमतुल्लाह खां को जानकारी मिली कि राजेन्द्र के साथ बलवंत और राजकुमार ने डैम के पास मुर्गा पार्टी की थी. इसके बाद घटना में शामिल पुलिस ने बलवंत साहनी को गिरफ्तार कर लिया. पहले तो घटना से इंकार करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गया और सारे राज उगल दिये.
हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी राजकुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है.
अनिल कुमार, एडिशनल एसपी, चंदौली