चंदौलीः मुगलसराय में मोबाइल सेल्समैन पर जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने रेलवे कॉलोनी के एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि समलैंगिक संबंधों के चलते आरोपी ने गोली मारी थी.
समलैंगिक संबंध में मारी गोली
14 सितंबर की रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी में एक मोबाइल सेल्समैन को मारी गई थी. इसकी पहचान अंकित जायसवाल के रूप में हुई. काफी दिन बाद भी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक श्रवण गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों का समलैंगिक संबंध था. अंकित जायसवाल आरोपी से पीछा छुड़ाना चाहता था. इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और आरोपी ने युवक को गोली मार दी.
पढे़ं- चंदौली: कभी भी छोड़ा जा सकता है कर्मनाशा नदी में बांध का पानी, अलर्ट जारी