चंदौली: जनपद में बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव निवासी राकेश चौरसिया आत्मसमर्पण के लिए सीजेएम कोर्ट पहुंचा था. दरअसल राकेश पर अपहरण का आरोप है. वहीं जब राकेश को गिरफ्तार करने कैलावर चौकी इंचार्ज रमेश सिंह कोर्ट पहुंचे और आरोपी को खींचकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तभी आरोपी राकेश के वकील उसके बचाव में जुट गए.
इस घटना के बाद वकील और दारोगा में खींचतान शुरू हो गई. देखते ही देखते वहां भारी संख्या में वकील जुट गए और दारोगा से भिड़ गए. वकीलों का उग्र रूप देख कर आक्रोशित दारोगा रमेश सिंह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से चलते बने.
इसे भी पढ़ें - रामपुर में डीएफओ ने वकीलों पर लगाया धमकाने का आरोप
सीजेएम योगेश दुबे के कोर्ट रूम में कार्यवाही के दौरान दारोगा के गिरफ्तार करने के प्रयास से से वकीलों में आक्रोश है. वकीलों के एक गुट ने मिलकर जिला जज से मामले की शिकायत की. इसके साथ ही वकील दारोगा रमेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल दारोगा को पदमुक्त कर दिया गया और जांच के आदेश दिए हैं.