चंदौली: देसी शराब के ठेके पर चल रही शराब की अवैध फैक्टरी के पकड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छापेमारी में पुलिस ने अवैध रूप से बनाए जा रहे शराब की सामग्री के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में आबकारी विभाग की मिलीभगत भी सामने आयी है. सीओ सिटी की तरफ से की जा रही छापेमारी के दौरान सूचना देने के बाद भी आबकारी विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. चन्दौली एसपी ने इसे जघन्य अपराध बताते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है.
- आबकारी विभाग के संरक्षण में अवैध शराब फैक्टरी का गोरखधंधा चल रहा है.
- सरकारी देसी शराब की दूकान पर नकली शराब बनाई जा रहा थी.
- नकली शराब की सूचना पर सीओ सिटी ने छापेमारी की.
- छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शराब की बोतल, ढक्कन, सरकारी शराब के रैपर और अन्य सामग्री बरामद की है.
- पुलिस ने ठेका संचालिका के बेटे, सेल्समैन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार दो आरोपी वाराणसी के रहने वाले हैं. दोनों ही अपराधी नकली शराब बनाने में माहिर हैं.
- पुलिस अधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है.