ETV Bharat / state

अवैध शराब कारोबारी पर कार्रवाई, दो मंजिला मकान ढहाया

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:06 AM IST

मिलावटी शराब कारोबारियों पर प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को जिला प्रशासन ने अवैध शराब कारोबारी श्याम बाबू जायसवाल के फूलपुर के अगरा पट्टी स्थित दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया.

घर पर चला बुलडोजर
घर पर चला बुलडोजर

प्रयागराज: फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरा पट्टी इलाके में श्याम बाबू जायसवाल ने अवैध शराब से धन इकट्ठा करके दो मंजिला मकान बनवाया था. बुधवार को जिला प्रशासन ने बाबू जायसवाल के मकान को बुलडोजर से ढहाया दिया. ध्वस्तीकरण के इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप है.

अवैध शराब बेचने वाले का मकान ध्वस्त
शराब माफियाओं पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने एक शराब माफिया पर कार्रवाई की है. दरअसल, फूलपुर थाना क्षेत्र में 4 महीने पहले सरकारी ठेके से खरीदी गई अवैध शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार किए गए लोगों में इलाके का अवैध शराब कारोबारी श्याम बाबू जायसवाल भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक, बाबू ने पट्टे पर जमीन ली थी, जबकि मकान का निर्माण करवाते समय आवंटित जमीन से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण करा लिया.

इसे भी पढ़ें : नेशनल हॉकी प्लेयर के घर पर PDA ने लगाया ताला, पीएम-सीएम से लगाई गुहार

जांच के बाद हुई कार्रवाई
राजस्व विभाग की जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने साझा अगरा पट्टी में कार्रवाई करते हुए शराब माफिया के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया. जेसीबी मशीन के साथ ही मजदूरों ने मिलकर अवैध शराब के कारोबारी का दो मंजिला मकान कुछ ही घंटों में ढहा दिया.

प्रयागराज: फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरा पट्टी इलाके में श्याम बाबू जायसवाल ने अवैध शराब से धन इकट्ठा करके दो मंजिला मकान बनवाया था. बुधवार को जिला प्रशासन ने बाबू जायसवाल के मकान को बुलडोजर से ढहाया दिया. ध्वस्तीकरण के इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप है.

अवैध शराब बेचने वाले का मकान ध्वस्त
शराब माफियाओं पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने एक शराब माफिया पर कार्रवाई की है. दरअसल, फूलपुर थाना क्षेत्र में 4 महीने पहले सरकारी ठेके से खरीदी गई अवैध शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार किए गए लोगों में इलाके का अवैध शराब कारोबारी श्याम बाबू जायसवाल भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक, बाबू ने पट्टे पर जमीन ली थी, जबकि मकान का निर्माण करवाते समय आवंटित जमीन से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण करा लिया.

इसे भी पढ़ें : नेशनल हॉकी प्लेयर के घर पर PDA ने लगाया ताला, पीएम-सीएम से लगाई गुहार

जांच के बाद हुई कार्रवाई
राजस्व विभाग की जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने साझा अगरा पट्टी में कार्रवाई करते हुए शराब माफिया के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया. जेसीबी मशीन के साथ ही मजदूरों ने मिलकर अवैध शराब के कारोबारी का दो मंजिला मकान कुछ ही घंटों में ढहा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.