चंदौली: पिछले दिनों एक बैंक शाखा में लाकर तोड़कर करोड़ों का माल उड़ाने वाले चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में अब आमजन का सहारा लेने की योजना बनाई गई है. शातिर चोरों की सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. इसको लेकर सदर कोतवाली समेत सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं, जिस पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के नम्बर भी दिए गए है.
आपको बता दें कि, 30 जनवरी की रात शातिर चोरों ने इंडियन बैंक का निजी लाकर तोड़कर करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं. हालांकि पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब पुलिस ने बैंक चोरों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. ताकि अपराधी को पकड़ने में आमजनमानस का सहयोग भी मिल सके.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस ने 45 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार...
बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरों की फोटो के साथ इनाम राशि अंकित पोस्टर जगह-जगह जिले के बैंकों, पोस्ट ऑफिस और अन्य चस्पा किए गए हैं. खाकी को उम्मीद है कि शातिर चोर किसी न किसी व्यक्ति की नजर में जरूर आए होंगे. उनके जरिए चोरों तक पहुंचा जा सकता है.
गौरतलब है कि, जिले के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चोरी है. जानकारों की मानें तो 10 करोड़ से ज्यादा की चोरी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चंदौली पुलिस की कई टीमें प्रदेश और अन्य प्रदेशों की खाक छान रही हैं. साथ ही एसटीएफ की टीम लगी हुई है. इसके अलावा इन शातिर चोरों की धरपकड़ के लिए ऐसे चोरों से संपर्क साधा जा रहा है, जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं.
इस बाबत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चोरों की सूचना देने वालों के लिए इनाम उच्चाधिकारियों के स्तर से घोषित किया गया है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. इसके लिए टीमें लगी हुई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप