चंदौली: आजमगढ़ में तैनात सिपाही सलीम पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक ने उनकी बेटी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाएं. वहीं नौकरी मिलने के बाद धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली.
युवती के परिजनों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ यौन शोषण की लिखित तहरीर में कहा की 2015 में बबुरी निवासी सलीम उनके घर परीक्षा देने आया था. इसी दौरान उसने उनकी बेटी से नजदीकी बढ़ाई और शारीरिक संबंध भी बनाए. जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई, तो उसने निकाह करने की बात भी कही, लेकिन अब किसी अन्य महिला से निकाह कर लिया.
पुलिस में नौकरी लगने के बाद दूसरी लड़की से कर ली शादी
सिपाही सलीम 2015 से अब तक पीड़ित युवती से फोन पर लगातार बातचीत करता रहा. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस में उसकी नौकरी लग गई. उसके बाद भी उसका घर पर आना जाना लगा था. लेकिन इसी बीच सिपाही के परिजनों ने उसकी शादी धानापुर में कर दी. पीड़ित युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसने समझा-बुझा कर चुप करा दिया.
युवती और उसके परिजनों ने इस बाबत की शिकायत जब पुलिस में करने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी सलीम के परिजनों ने शिकायत नहीं करने का दबाव बनाते हुए अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. लेकिन युवती के परिजनों ने आरोपी सिपाही व उसके परिजनों समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
युवती व उनके परिजनों ने तहरीर देते हुए कहा की जब आरोपी ने उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए तब उसकी उम्र 15 वर्ष ही थी. वहीं मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा, तो आरोपी सिपाही के खिलाफ 376, 504, 506 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे.