चंदौली: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 25 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद कर एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल ये शराब कीटनाशक दवा के बीच छिपाकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी.
- रविवार सुबह सैयदराजा पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.
- तभी एक हरियाणा नंबर ट्रक आता दिखाई दिया.
- पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका.
- पुलिस ने घेराबंदी कर बरठीं कामरौर गांव के पास ट्रक को पकड़ लिया.
- जहां मौके से एक तस्कर भागने में सफल रहा, वहीं ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया.
पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि इसमें कीटनाशक दवा लदी है, जिसे पटना लेकर जा रहा हूं. प्राथमिक तौर पर ड्राइवर की बात सही प्रतीत हुई, लेकिन जब भागने की वजह पूछने ड्राइवर चुप रहा. जिसके बाद ट्रक की सघन चेकिंग की गई तो ट्रक के बीच में शराब की 280 पेटियां बरामद हुईं, जबकि उसके चारों तरफ 911 पेटी कीटनाशक दवा की पेटियां मिली, जिन्हें छिपाकर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर्रवाई में जुटी है.
पढ़ें: DRI वाराणसी की टीम ने पकड़ा 2.84 करोड़ का सोना, 2 तस्कर गिरफ्तार