चंदौली: जिले में स्वाट टीम और अलीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फर्जी परिवहन कार्यालय का पर्दाफाश किया है. खास बात यह है कि यह नकली आरटीओ कार्यालय, सरकारी आरटीओ कार्यालय के बाहर ही संचालित हो रहा था. मौके से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली रजिस्ट्रेशन पेपर, डीएल समेत लैपटॉप, प्रिंटर और तमाम उपकरण बरामद किए है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज पूरे मामले में विभागीय संलिप्तता की भी जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
पिछले काफी दिनों से पुलिस को फर्जी परिवहन कार्यालय संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट टीम और अलीनगर पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को आरटीओ कार्यालय के बाहर संचालित एक दुकान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार यह सभी चंदौली आरटीओ कार्यालय के बाहर अपना खुद का आरटीओ कार्यालय चला रहे थे.
भारी मात्रा में नकली कागजात और उपकरण बरामद
जालसाजों के पास से परिवहन विभाग से जुड़े 15 नकली रजिस्ट्रेशन पेपर, 9 नकली इंश्योरेंस पेपर, 18 आधार कार्ड, 16 फिटनेश सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट, भारी संख्या में स्टाम्प पेपर, चालान, डीएल, नकली मुहर समेत तमाम जरूरी कागजात बरामद हुए हैं, जिनके सहारे ये अभियुक्त लोगों को ठग रहे थे. इसके अलावा 4 लैपटॉप, 2 प्रिंटर और नकदी भी बरामद हुई है.
चंदौली के निवासी हैं सभी आरोपी
फर्जी परिवहन कार्यालय के संचालन में शामिल अभियुक्त चंदौली के निवासी है. इसमें फूकरान आलम, मुगलसराय, नाजिम अहमद लौंदा, प्रह्लाद विश्वकर्मा, बबुरी और शुभम अलीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इनके पास तमाम ऐसे सरकारी कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग सिर्फ सरकारी आरटीओ कार्यालय में ही हो सकता है.
विभागीय संलिप्तता की जांच
गौरतलब है कि परिवहन कार्यालय के बाहर ही नकली परिवहन कार्यालय चल रहा है. जहां परिवहन विभाग का भारी भरकम स्टाफ समेत एआरटीओ स्वयं यहां बैठते हैं. ऐसे में विभागीय संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को इनके पास से तमाम मुहर भी बरामद हुई हैं, जिनका उपयोग रेवेन्यू के लिए किया जाता है. ऐसे पुलिस विभागीय संलिप्तता की जांच कर रही है.
"परिवहन कार्यालय के बाहर अवैध रूप से संचालित कार्यालय का स्वाट टीम और अलीनगर पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनके पास से परिवहन विभाग से जुड़े तमाम कागजात और उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही आरटीओ कार्यालय की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है"
-प्रेम चंद्र, एएसपी
असली कार्यालय के बाहर ही चल रहा था फर्जी परिवहन कार्यालय, चार दबोचे - chandauli latest news
यूपी के चंदौली में पुलिस और स्वाट ने मंगलवार को फर्जी एआरटीओ कार्यालय का भंडाफोड़ कर चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. टीम ने इनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, मुहर समेत वाहनों के नकली कागजात बरामद किए हैं.
चंदौली: जिले में स्वाट टीम और अलीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फर्जी परिवहन कार्यालय का पर्दाफाश किया है. खास बात यह है कि यह नकली आरटीओ कार्यालय, सरकारी आरटीओ कार्यालय के बाहर ही संचालित हो रहा था. मौके से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली रजिस्ट्रेशन पेपर, डीएल समेत लैपटॉप, प्रिंटर और तमाम उपकरण बरामद किए है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज पूरे मामले में विभागीय संलिप्तता की भी जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
पिछले काफी दिनों से पुलिस को फर्जी परिवहन कार्यालय संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट टीम और अलीनगर पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को आरटीओ कार्यालय के बाहर संचालित एक दुकान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार यह सभी चंदौली आरटीओ कार्यालय के बाहर अपना खुद का आरटीओ कार्यालय चला रहे थे.
भारी मात्रा में नकली कागजात और उपकरण बरामद
जालसाजों के पास से परिवहन विभाग से जुड़े 15 नकली रजिस्ट्रेशन पेपर, 9 नकली इंश्योरेंस पेपर, 18 आधार कार्ड, 16 फिटनेश सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट, भारी संख्या में स्टाम्प पेपर, चालान, डीएल, नकली मुहर समेत तमाम जरूरी कागजात बरामद हुए हैं, जिनके सहारे ये अभियुक्त लोगों को ठग रहे थे. इसके अलावा 4 लैपटॉप, 2 प्रिंटर और नकदी भी बरामद हुई है.
चंदौली के निवासी हैं सभी आरोपी
फर्जी परिवहन कार्यालय के संचालन में शामिल अभियुक्त चंदौली के निवासी है. इसमें फूकरान आलम, मुगलसराय, नाजिम अहमद लौंदा, प्रह्लाद विश्वकर्मा, बबुरी और शुभम अलीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इनके पास तमाम ऐसे सरकारी कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग सिर्फ सरकारी आरटीओ कार्यालय में ही हो सकता है.
विभागीय संलिप्तता की जांच
गौरतलब है कि परिवहन कार्यालय के बाहर ही नकली परिवहन कार्यालय चल रहा है. जहां परिवहन विभाग का भारी भरकम स्टाफ समेत एआरटीओ स्वयं यहां बैठते हैं. ऐसे में विभागीय संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को इनके पास से तमाम मुहर भी बरामद हुई हैं, जिनका उपयोग रेवेन्यू के लिए किया जाता है. ऐसे पुलिस विभागीय संलिप्तता की जांच कर रही है.
"परिवहन कार्यालय के बाहर अवैध रूप से संचालित कार्यालय का स्वाट टीम और अलीनगर पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनके पास से परिवहन विभाग से जुड़े तमाम कागजात और उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही आरटीओ कार्यालय की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है"
-प्रेम चंद्र, एएसपी