चंदौली: पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चकिया पुलिस ने वांछितों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पशु तस्करी के धंधे में शामिल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस चला रही अभियान
चंदौली पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में चकिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी गो तस्करी में शामिल थे और लगातार फरार चल रहे थे. चकिया पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर मंगलवार की रात सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
ये हैं गिरफ्तार अभियुक्त
सभी अभियुक्त चकिया थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. इसमें बेलावर गांव निवासी सकुरुल्ला, गुलशेर, जमालू, हुस्न आलम, कमरुद्दीन, जफर, हुसैन, मंजूर और मोहन राम शामिल हैं. पिछले काफी दिनों से पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश कर रही थी.
तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है चंदौली
चंदौली पशु तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. एनएच-2 के अलावा बिहार के संपर्क मार्गों से पशुओं की तस्करी की जाती है. कभी कभार सटीक मुखबिरी के चलते ये पकड़े जाते है, लेकिन ज्यादातर बंद गाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो जाते हैं. जिले में संस्थागत तरीके से सिंडिकेट काम रहा है. पुलिस उनके खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है. अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े गए अभियुक्त पहले भी जेल जा चुके हैं.
अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक