चन्दौली: जनपद के अलीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को अलीनगर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: अवैध असलहा के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
आरोपी हुआ गिरफ्तार
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिंधीताली पुल के पास से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का है अपराधिक इतिहास
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए वांछित अभियुक्त का नाम रामअधार विश्वकर्मा है, जो जनपद चन्दौली का ही रहने वाला है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अलीनगर थाने में मु.अ.सं. 22/2021 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का मामला दर्ज है. अभियुक्त का अन्य आपराधिक इतिहास भी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.