चंदौली: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर चंदौली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर भव्य स्मारक बनाया है. उनके इतिहास में दिए गए योगदान और सम्बंधित तथ्यों को बहराइच के चित्तौड़ में संग्रहालय के रूप में स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को इसका वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वहां मौजूद रहेंगे.
पुलिस विभाग बैंड बजाकर देगा सम्मान
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार महाराजा सुहेलदेव के सम्मान में विकास की तमाम योजनाओं को आगे लेकर आने का काम किया है. 16 फरवरी को महाराजा सुहेलदेव के जन्मदिवस पर इतिहास को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक संग्रहालय बहराइच के चित्तौड़ा में बनाया जा रहा है. उस मैदान को पर्यटन के मद्देनजर विकसित किया जाएगा. इन संंबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ बहराइच में रहेंगे और तमाम विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी सुहेलदेव के नाम से बनने वाले संग्रहालय के काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है कि 16 फरवरी को पूरे यूपी में स्थापित महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति को स्थानीय पुलिस के जवान बैंड बजाकर सम्मान देंगे.
सुहेलदेव ने सालार गाजी से बचाया था राममंदिर
अनिल राजभर ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव भारत के गौरव रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 1000 वर्ष पहले सैयद सालार गाजी अयोध्या पर आक्रमण करने जा रहा था. उस समय महाराजा सुहेलदेव ने उसका डटकर मुकाबला किया और उसे पराजित कर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या और हिंदू धर्म की रक्षा की. उसके बाद 165 वर्षों तक कोई आक्रमणकारी भारत पर आक्रमण नहीं कर सका.
सुहेलदेव के नाम पर जारी किया गया था डाक टिकट
कैबिनेट मंत्री राजभर ने बताया कि पिछले वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री ने महाराज सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राजनीति करते हैं, वर्तमान समय में उनकी पोल खुल गई है. वर्तमान समय में इन पर राजनीति करने वाले उन लोगों से दोस्ती कर रहे हैं, जो सैयद सालार गाजी के वंशज कहे जाते हैं.
ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना
राजभर बिरादरी के लोगों ने लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर को जवाब दे दिया था. एक समय वे कहते थे कि लोकसभा चुनाव में भाजपा एक भी सीट जीत नहीं पाएगी. जनता ने उन्हें जवाब दे दिया और एक सब्जी व्यवसायी राजभर को जिताकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. वर्तमान समय में ओवैसी से वे गठबंधन करने जा रहे हैं जो सैयद सलार गाजी की वंशज कहे जाते है. जिन्होंने सुहेलदेव पर आक्रमण किया था और उन्हें मार देना चाहते थे.