चन्दौली: महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार शहरी क्षेत्रों में सखी बूथ बनाए जा रहे हैं. जिसके लिए हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया गया है. जहां कमरे को पिंक रंग से रंगा गया है और महिलाओं के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. यहां महिलाएं वोट देने के बाद अपनी सेल्फी भी ले सकती हैं.
क्या खासियत है सखी बूथ की
⦁ महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा
⦁ बूथ पर अभिकर्ता से लेकर अधिकारी तक महिलाएं ही रहेंगी
⦁ इस बूथ पर अभिकर्ता और अधिकारी मतदान के दिन पिंक रंग के कपड़े पहनकर आएंगे
⦁ मतदान के लिए आने वाली महिलाओं के साथ आए हुए बच्चों का खयाल रखने की भी व्यवस्था की गई है
⦁ बच्चों के लिए अलग से टेंट लगाकर खिलौने के भी इंतजाम किए गए हैं.
⦁ इस बूथ पर टेंट तक पिंक रंग का लगाया जाएगा
'निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ बूथ का चयन किया गया है जिन्हें सखी बूथ का नाम दिया गया है. इस बूथ को पिंक कलर और आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है जिससे महिलाएं आकर्षित होकर वोट देने के लिये आगे आएं. इससे एक पॅाजिटिव मैसेज जाएगा कि देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भागीदारी भी आवश्यक है'.
डॉ. रक्षिता सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी, चन्दौली