ETV Bharat / state

चन्दौली: महिला मतदाताओं के लिए तैयार है सखी बूथ - लोकसभा चुनाव

निर्वाचन आयोग द्वारा महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिये हर विधानसभा क्षेत्रों में एक पिंक कलर का सखी बूथ बनाया गया है जो खासतौर से महिला मतदाताओं के लिये है.

जिले में तैयार है सखी बूथ.
author img

By

Published : May 18, 2019, 10:17 PM IST

चन्दौली: महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार शहरी क्षेत्रों में सखी बूथ बनाए जा रहे हैं. जिसके लिए हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया गया है. जहां कमरे को पिंक रंग से रंगा गया है और महिलाओं के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. यहां महिलाएं वोट देने के बाद अपनी सेल्फी भी ले सकती हैं.

जिले में तैयार है सखी बूथ.

क्या खासियत है सखी बूथ की

⦁ महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा
⦁ बूथ पर अभिकर्ता से लेकर अधिकारी तक महिलाएं ही रहेंगी
⦁ इस बूथ पर अभिकर्ता और अधिकारी मतदान के दिन पिंक रंग के कपड़े पहनकर आएंगे
⦁ मतदान के लिए आने वाली महिलाओं के साथ आए हुए बच्चों का खयाल रखने की भी व्यवस्था की गई है
⦁ बच्चों के लिए अलग से टेंट लगाकर खिलौने के भी इंतजाम किए गए हैं.
⦁ इस बूथ पर टेंट तक पिंक रंग का लगाया जाएगा

'निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ बूथ का चयन किया गया है जिन्हें सखी बूथ का नाम दिया गया है. इस बूथ को पिंक कलर और आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है जिससे महिलाएं आकर्षित होकर वोट देने के लिये आगे आएं. इससे एक पॅाजिटिव मैसेज जाएगा कि देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भागीदारी भी आवश्यक है'.
डॉ. रक्षिता सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी, चन्दौली

चन्दौली: महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार शहरी क्षेत्रों में सखी बूथ बनाए जा रहे हैं. जिसके लिए हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया गया है. जहां कमरे को पिंक रंग से रंगा गया है और महिलाओं के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. यहां महिलाएं वोट देने के बाद अपनी सेल्फी भी ले सकती हैं.

जिले में तैयार है सखी बूथ.

क्या खासियत है सखी बूथ की

⦁ महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा
⦁ बूथ पर अभिकर्ता से लेकर अधिकारी तक महिलाएं ही रहेंगी
⦁ इस बूथ पर अभिकर्ता और अधिकारी मतदान के दिन पिंक रंग के कपड़े पहनकर आएंगे
⦁ मतदान के लिए आने वाली महिलाओं के साथ आए हुए बच्चों का खयाल रखने की भी व्यवस्था की गई है
⦁ बच्चों के लिए अलग से टेंट लगाकर खिलौने के भी इंतजाम किए गए हैं.
⦁ इस बूथ पर टेंट तक पिंक रंग का लगाया जाएगा

'निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ बूथ का चयन किया गया है जिन्हें सखी बूथ का नाम दिया गया है. इस बूथ को पिंक कलर और आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है जिससे महिलाएं आकर्षित होकर वोट देने के लिये आगे आएं. इससे एक पॅाजिटिव मैसेज जाएगा कि देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भागीदारी भी आवश्यक है'.
डॉ. रक्षिता सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी, चन्दौली

Intro:महिला मतदाताओ का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार श्हरी क्षेत्रो में सखी बूथ बनाये जा रहे है. चन्दौली लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है. इसके लिए हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाये गए है. जहां कमरे को पिंक रंग से रंगा गया है वही महिलाओ के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.


Body:महिलाओ के लिए सखी बूथ बनाया गया है. इसे पूरी तरह से पिंक रंग से सजाया जा रहा है . यहां की कमान महिला अधिकारियो के हाथ में रहेगी.

क्या खासियत है सखी बूथ की
------------------------------------

महिला मतदाताओ को संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा सखी बूथ.

हर विधानसभा में होगा एक सखी बूथ होना आवश्यक.

सखी बूथ जहां महिलाएं सहजता के साथ कर सकेंगी मतदान.

बूथ को गुलाबी रंग से रंगा गया है.

बूथ को भीतर से गुलाबी गुब्बारों से सजाया जाएगा .

सखी बूथ पर अभिकर्ता से लेकर अधिकारी तक महिलाएं ही रहेंगी

इस बूथ पर अभिकर्ता और अधिकारी मतदान के दिन पिंक रंग के वस्त्र पहनकर आएंगे

मतदान के लिए आने वाली महिलाओं के साथ आये बच्चो का ख्याल रखने की भी व्यवस्था की गई है

बच्चो के लिए अलग से टेंट लगाकर खिलौने के भी इंतजाम किए गए है.

इस बूथ पर टेंट तक पिंक रंग का लगाया जाएगा.


बाइट -डॉ. रक्षिता सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी,


कमलजीत सिंह
चंदौली
07376915474


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.