चंदौलीः हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण में कमी देखने को जरूर मिला है. लेकिन विशेषज्ञों ने कोविड के तीसरी लहर की आशंका जताई है. कोविड की तीसरी लहर में बच्चे भी कोरोना की बुरी तरह से चपेट में आ सकते हैं. जिसे देखते हुए जिले में स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में जिले के एमसीएच विंग में 50 वार्ड का बाल चिकित्सा कोविड देखभाल वार्ड स्थापित किया जाएगा.
ऑक्सीजन, वेंटिलेटर युक्त होगा वार्ड
कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में बाल गहन चिकित्सा इकाई (PICU) बनाया जाना प्रस्तावित है. बच्चों को समर्पित 50 बेड का बाल चिकित्सा कोविड देखभाल वार्ड शामिल बनेगा. जिसमें 30 बेड पर इंटीग्रेटेड ओक्सिजन पाइप की सुविधायुक्त होगी. जबकि 20 वेंटिलेटर होगा. इस वार्ड में खास तौर ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी.
यह भी पढ़ें-मौतों का आंकड़ा छिपाने के लिए नदी में फेंक रहे शवः प्रमोद तिवारी
सरकार ने जारी किया निर्देश
गौरतलब है कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी को कोविड के तीसरे हमले के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.साथ ही अगली लहर की आशंका के तहत पीडियाट्रिक कोविड केयर वार्ड बनाने के निर्देश दिए है. जिसके बाद सभी मंडलीय अस्पतालों में पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए है.
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शासन के निर्देश पर 50 बेड पीडियाट्रिक कोविड वार्ड (PICU) बनाया जाएगा. इस वार्ड में 20 वेंटिलेटर युक्त जबकि शेष ऑक्सीजन सुविधा युक्त होंगे. जल्द ही इसे तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा.
- विजयपति द्विवेदी, सीएमओ