चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है, लेकिन इस संक्रमण काल में भी पुलिस कोरोना वारियर्स के रूप में सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटे हैं.
वहीं पुलिस के इस योगदान के लिए लोगों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. इसी चलते में जिले के दीनदयाल इलाके में सीओ सदर व अन्य पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया.
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा की और उत्तर प्रदेश पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही पुलिस के अलावा सफाईकर्मियों के ऊपर भी पुष्पवर्षा की गई. इस संकटकाल में लोगों की तरफ से मिल रहे सम्मान और प्यार से कोरोना वारियर्स काफी खुश दिखे.
इस दौरान डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही कहा कि स्वच्छता अपनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. गौरतलब है कि चन्दौली में अबतक एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा