ETV Bharat / state

शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए धर्मदेव का पार्थिव शरीर बीती सोमवार देर रात चंदौली पहुंचा. शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक आवास ले जाया जा रहा है. इस दौरान रास्ते में ही शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. वहीं शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई.

शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा
शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 6:18 PM IST

चंदौली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए धर्मदेव का पार्थिव शरीर बीती सोमवार देर रात चंदौली पहुंचा, जिसे दुल्हीपुर स्थित सीआरपीएफ कैम्प से आज मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक आवास ले जाया जा रहा है. वहीं उनकी शहादत को सम्मान देने के लिये क्षेत्रीय युवा बाइक जुलूस निकालकर उनके पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं. इस दौरान अमर शहीद धर्मदेव अमर रहे के नारों से आकाश गुंजायमान होता रहा.

शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा
पढ़ें-
बीजापुर मुठभेड़: नक्सलियों से लोहा लेते यूपी के दो लाल शहीद

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पूरा गांव
दरअसल, रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा 210 बटालियन के कमांडो धर्मदेव शहीद हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का बुरा हाल है. पूरा गांव जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है.

शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा
शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा

सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन ने बताया को 210वीं बटालियन कोबरा कमांडो रहे धर्मदेव अदम्य साहस के साथ नक्सलियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए हैं, जिनके पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के वाहन से शहाबगंज स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा. परिवार को शव की सुपुर्दगी दी जाएगी, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.

शहीद के परिवार को मिला 50 लाख का चेक

शहीद सीआरपीएफ के जवान धर्मदेव कुमार के परिजनों को जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने प्रदेश सरकार द्वारा परिजनों को दी जाने वाली 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. इस दौरान क्षेत्र की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम से कराने की घोषणा की गई. इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ के द्वारा मिलने वाली सभी सहायता शहीद के परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें- शाह की चेतावनी-आत्मसर्मपण करने वालों का स्वागत, लेकिन हाथ में हथियार हैं तो हमारे पास कोई रास्ता नहीं

चंदौली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए धर्मदेव का पार्थिव शरीर बीती सोमवार देर रात चंदौली पहुंचा, जिसे दुल्हीपुर स्थित सीआरपीएफ कैम्प से आज मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक आवास ले जाया जा रहा है. वहीं उनकी शहादत को सम्मान देने के लिये क्षेत्रीय युवा बाइक जुलूस निकालकर उनके पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं. इस दौरान अमर शहीद धर्मदेव अमर रहे के नारों से आकाश गुंजायमान होता रहा.

शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा
पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़: नक्सलियों से लोहा लेते यूपी के दो लाल शहीद

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पूरा गांव
दरअसल, रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा 210 बटालियन के कमांडो धर्मदेव शहीद हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का बुरा हाल है. पूरा गांव जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है.

शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा
शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा

सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन ने बताया को 210वीं बटालियन कोबरा कमांडो रहे धर्मदेव अदम्य साहस के साथ नक्सलियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए हैं, जिनके पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के वाहन से शहाबगंज स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा. परिवार को शव की सुपुर्दगी दी जाएगी, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.

शहीद के परिवार को मिला 50 लाख का चेक

शहीद सीआरपीएफ के जवान धर्मदेव कुमार के परिजनों को जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने प्रदेश सरकार द्वारा परिजनों को दी जाने वाली 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. इस दौरान क्षेत्र की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम से कराने की घोषणा की गई. इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ के द्वारा मिलने वाली सभी सहायता शहीद के परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें- शाह की चेतावनी-आत्मसर्मपण करने वालों का स्वागत, लेकिन हाथ में हथियार हैं तो हमारे पास कोई रास्ता नहीं

Last Updated : Apr 6, 2021, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.