लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की मंगलवार को राजधानी स्थित करोड़ों का फ्लैट कुर्क किया गया है. यह कार्रवाई गाजीपुर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की है. गाजीपुर पुलिस ने ढोल नगाड़े से मुनादी कर लक्जरी फ्लैट की कुर्क की है. फिलहाल, अफ्शा अंसारी फरार है. पुलिस ने इस मामले में 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है.
दरअसल, गाजीपुर शहर कोतवाली 2020 में अफ्शा अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बीते दिनों 11 नवंबर 2024 को गाजीपुर जिलाधिकारी ने लखनऊ के विभूतिखंड स्थित चेल्सिया अपार्टमेंट में 1402 नंबर फ्लैट को कुर्क करने का आदेश दिया था. जिसके चलते मंगलवार को गाजीपुर पुलिस विभूतिखंड पुलिस और नायब तहसीलदार के साथ अपार्टमेंट पहुंचकर उस फ्लैट को कुर्क किया गया.
इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड कंपनी का खाता सीज, 2 करोड़ 35 पैंतीस लाख रुपये जब्त
बता दें, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद की रहने वाली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की अब तक 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. गाजीपुर सदर कोतवाली में मुख्तार अंसारी के गिरोह में शामिल पत्नी अफशा अंसारी और साले अनवर शहजाद और सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इन पर आपराधिक कृत्यों व समाज विरोधी क्रियाकलाप में शामिल होने के आरोप लगे हैं. अफ्शा अंसारी पर कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं और 50 हजार का इनाम घोषित है. कोर्ट की ओर से अफ्शा के नाम पर गैंगस्टर में एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है.
यह भी पढ़ें-माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी