चंदौली: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश की जनता से रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये और मोमबत्ती जलाने की अपील की थी. इसका असर जिले में भी देखने को मिला. लोगों ने घरों की लाइटें बंदकर दीये और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता दिखाई. साथ ही प्रधानमंत्री की अपील को साकार भी किया.
लोगों ने दीप जलाकर एकजुटता का दिया संदेश
दीनदयाल नगर में पीएम मोदी के अपील के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों लाइटें बंदकर घरों के बाहर दीये जलाए. लोगों का कहना है कि कोरोना से लड़ाई में जिस प्रकार पुलिस, डॉक्टर, पत्रकार और सफाईकर्मी अपना योगदान दे रहे है, उनके सम्मान और समर्थन में सभी लोगों ने दीप जलाया है.