चंदौली : यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव निकट है. ऐसे माहौल में प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी राजनीतिक दल रैलियां और जनसभा के माध्यम से वोटरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच चंदौली जिले से एक तश्वीर सामने आई है, जो बीजेपी की नींद उड़ाने व विपक्षी दलों को मौका देने के लिए काफी है.
दरअसल रविवार को यूपी में सियासत का सुपर संडे रहा. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह का लोकार्पण किया. प्रेक्षागृह का निर्माण दीनदयाल नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में कराया गया है. दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह के लोकार्पण के दौरान बीजेपी ने एक बड़ी चुनावी सभा की.
इस चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय, एचआरडी मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में जैसे ही मंच पर जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय ने संबोधन करना शुरू किया, धीरे-धीरे लोगों ने सभा से खिसकना शुरू कर दिया. सभा से लोगों के जाने का सिसिला जारी रहा, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को रोकने की कोशिश की. इस बीच संबोधन कर रहे मंत्री माइक पर डटे रहे. संबोधन कर रहे मंत्री महेंद्र पाण्डेय ने केंन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
मंत्री महेंद्र पाण्डेय के संबोधन के बाद एचआरडी मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने माइक को संभाला और इस ऑडिटोरियम की खूबियों और उपयोग को बताते हुए सरकार और अपने साथी मंत्री की तारीफ में कसीदे गढ़ने लगे. मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन के दौरान भी सभा से लोग धीरे-धीरे खिसकते रहे.
इसे पढ़ें- धर्मेंद्र प्रधान बोले- परिवारवाद में उलझे लोगों को बाबा सद्बुद्धि दें...पढ़िए पूरी खबर
कुछ ही देर में पांडाल में खाली कुर्सियां नजर आने लगीं. कुर्सियां खाली होते देख बीजेपी नेता/कार्यकर्ता लोगों को रोकने का प्रयास करने लगे. जब लोग नहीं माने, तो बीजेपी नेताओं/कार्यकर्ताओ ने पुलिस की मदद से कार्यक्रम सभा स्थल का गेट बंद करवा दिया. यूपी के चुनावी समर के बीच बीजेपी की सभा से लोगों का मोह भंग होना पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है.