चन्दौली : डीएम संजीव सिंह की तरफ से कोरोना से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए पीडीडीयू नगर में दवा छिड़काव व सैनिटाइज़ का कार्य करने के लिए निर्देश देने के बाद बुधवार को नगरपालिका परिषद ने पीडीडीयू नगर को सैनिटाइज़ किया. आपको बता दें कि जनपद चन्दौली में कोरोना के कुल 875 एक्टिव केस हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा केस पीडीडीयू नगर में है. बुधवार को पीडीडीयू नगर के विभिन्न इलाकों में नगरपालिका परिषद की तरफ से सैनिटाइजिंग का काम कराया गया. इस दौरान जीटी रोड को भी सैनिटाइज़ किया गया.
इसे भी पढ़ें - चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल
डीएम का सख्त आदेश है कि नाइट कर्फ्यू और धारा 144 का लोग सख्ती से पालन करें. बावजूद इसके पीडीडीयू नगर में काफी लापरवाही देखी जा रही है. वहीं नवरात्रि के मौके पर भी भक्त कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.