चंदौली: एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन पर इन दिनों यात्री कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. रेलवे उच्चाधिकारियों ने जंक्शन पर खास सुरक्षा बरतने का आदेश दिया है. जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पीडीडीयू नगर में है. ऐसे में डीडीयू जंक्शन की कोरोना से सुरक्षा करना अधिकारियों के लिए चैलेंज बन गई है. ट्रेनों में उमड़ी भीड़ को देखकर जीआरपी प्रभारी आरके सिंह और आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए बताते रहे. स्टेशन पर जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं थे अधिकारियों ने उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 सेकेंड वेव : 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' होगा कारगर
जीआरपी करा रही कोविड गाइडलाइन का पालन
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ लागतार कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रयासरत है. जीआरपी पुलिस लगातार यात्रियों को कोविड गाडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. आरके सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ टीम स्टेशन के प्लेटफार्म सहित अन्य मुख्य स्थानों पर मौजूद है.