चंदौली: मनराजपुर में कथित पुलिस की पिटाई से मौत मामले की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में गुड़िया की मौत की वजह पार्शियल हैंगिंग (आंशिक फांसी) बताई गई है. हालांकि पुलिस की तरफ से इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी. इसके बाद सभी की निगाहें फॉरेंसिक जांच पर टिकी थी. हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
पुलिस सूत्रों की माने तो फॉरेंसिक जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. फॉरेंसिक जांच में गुड़िया की मौत की वजह पार्शियल हैंगिंग बताई जा रही है. इसे आंशिक फांसी भी कहा जाता है. इसमें गले की हड्डी नहीं टूटती, बल्कि दम घुट जाता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है. इसके चलते पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बातें स्पष्ट नहीं हो पाती हैं. ऐसे में गहन जांच की जरूरत पड़ती है.
बहरहाल इस रिपोर्ट के बाद घटना से जुड़ी परतें अब खुलने लगी हैं. ऐसे में भी उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस हैंगिंग के पीछे दफन राज को भी जल्द ही खोल देगी. यहीं नहीं जरूरत पड़ने दबिश टीम में शामिल पुलिसकर्मियों और परिवार के लोगों का नार्को टेस्ट भी करा सकती है.
क्या है मामला: पिछले रविवार को पुलिस गैंगेस्टर कन्हैया यादव के घर दबिश देने गई थी. पुलिस के लौटते ही युवती की मौत की खबर सामने आई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस के मारपीट से युवती की मौत हो गई, जिसके बाद उसे लटकाया दिया गया. युवती की मौत के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई. वहीं समाजवादी पार्टी के लोग घटना के विरोध में धरने पर बैठ गए. कड़ी मशक्कत के लिए बाद पुलिस पीड़िता के घर पहुंची.
यह भी पढ़ें- ललितपुर कांड: पीड़िता से जिला अस्पताल में मिले अखिलेश यादव, ये आश्वासन दिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी के अलावा आईजी और कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए. डीएम संजीव सिंह ने सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड करने के साथ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट न होने के चलते बिसरा प्रिजर्व कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप