चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में एक मिल के पास उस समय चीख-पुकार मच गई, जब दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और उन्हें तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत नाजुक बताई रही, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.
मिल के पास हुआ हादसा
दरअसल, राकेश और आदित्य एक बाइक पर सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर शैलेन्द्र सवार था. तभी अलीनगर थाना क्षेत्र में मिल के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गईं. अभी तीनों संभलते तभी चकिया की तरफ आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही आदित्य की मौत हो गई. वहीं राकेश और शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देख उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है.