चंदौलीः जिले में शुक्रवार शाम एक स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत हो गई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. स्कॉर्पियो पर उप्र सरकार लिखा है.
ये है पूरा घटनाक्रम
मामला जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव के समीप का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कर, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है, रास्ते से जा रही थी. तभी एक मोटर साइकिल सवार युवक की कार से टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक घायल होकर सड़क पर गिर गया.
इसे भी पढ़ेंः पिकअप और कार में भिड़ंत, 4 की मौत
हुआ विवाद
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. किसकी गलती है, इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई. जब लोग उग्र हो गए तो स्कॉर्पियो सवार ने घायल युवक को अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल ले जाकर दवा कराने की बात कही. फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है.