चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में बुधवार की शाम बहन का जन्मदिन मनाने के लिए, केक और मिठाई लेकर घर लौट रहे दो सगे भाईयों में छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है.
बहन का था जन्मदिन
चकिया बिहारी मिश्र निवासी लालू यादव (20) अपने बड़े भाई अजीत (30) को लेने हुदहुदीपुर गांव गया था. दोनों भाई चहनियां में अपनी छोटी बहन रिया के जन्मदिन के लिए केक व अन्य सामग्री खरीदकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. गुरेरा के पास सैदपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से उनके बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई.
घटना के बाद ग्रामीण दोनों को गंभीर हालत में चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए. जहां डॉक्टरों ने लालू को मृत घोषित कर दिया. वहीं अजीत को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
20 दिन पहले हुई थी मृतक की शादी
आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया है और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.
गौरतलब है कि मृतक लालू की शादी 20 दिन पहले ही बबुरी के महदेउर गांव में हुआ था. मौत की सूचना मिलते ही घर में हड़कंप मच गया. इस हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.